बोर्ड बैठक में आय-व्यय और कम गन्ना पेराई पर मंथन
Saharanpur News - गुरुवार को चीनी मिल के सभागार में नवगठित बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में गन्ना भुगतान, मिल के संचालन, वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय तथा कम गन्ना पेराई पर चर्चा की गई। अध्यक्षता डीएम मनीष...

चीनी मिल के सभागार में गुरुवार को नवगठित बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में चीनी मिल के नवीनीकरण, मिल के संचालन, गन्ना भुगतान, वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय तथा कम गन्ना पेराई पर विस्तार से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड सभापति डीएम मनीष बंसल ने की। उपसभापति तथा संचालकों ने शुगर फैक्ट्री के नवीनीकरण, गन्ना क्रय केन्द्रों के कांटों की क्षमता बढ़ाने, दो मंजिला ए टाइप आवास को तोड़कर बड़ा केन यार्ड बनाने, उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को मेली दिए जाने तथा मिल के प्रबंधन में संचालक मंडल को सम्मलित करने सहित आठ प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखें। सभापति/ डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 2023- 24 में पेराई कम हुई है। इसको बढ़ाने को लेकर बोर्ड के साथ विस्तार से चर्चा हुई है। संचालक महावीर चौधरी, दिलीप सिंह, सीता देवी, संदीप राणा, सीसीओ अंकित कुमार, मुख्य लेखाकार सौरभ बंसल, कर्ण चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।