Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFire in Mirzapur Village Causes Extensive Damage to Thatched House and Household Goods

छप्परनुमा घर में लगी आग से लाखों का सामान जला

Saharanpur News - मिर्जापुर के गांव जानीपुर में यासीन के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई। आग से लाखों का सामान जल गया। परिवार के सदस्य सो रहे थे और उन्होंने मुश्किल से अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 15 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

मिर्ज़ापुर क्षेत्र के गांव जानीपुर में एक छप्परनुमा घर में अचानक लगी आग से एक छप्परनुमा घर व उसमें रखा लाखों का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सोमवार देर रात्रि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव जानीपुर निवासी यासीन पुत्र अलीबाज के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गयी। आग जिस समय लगी परिवार के लोग उस समय घर के अन्दर सोये हुए थे। जिन्होने भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से छप्परनुमा घर व उसमें रखा एक लाख रुपये से ऊपर का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें