Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरFire Erupts from Gas Cylinder in Deoband Causing Panic and Injuries

देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग में सिलेंडर की गाड़ी में विस्फोट, एक घायल

देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग में गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी में आग लगने से कई सिलेंडर धमाके के साथ फटे। घटना में नूर हसन के परिवार का मकान क्षतिग्रस्त हुआ और खेत में काम कर रहा एक व्यक्ति घायल हुआ। फायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 19 Oct 2024 11:41 PM
share Share

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेडी बुजुर्ग स्थित पनियाली रोड पर बने मकान के निचले तल पर गैस सलेंडर से भरी छोटी गाड़ी में आग लगने से दर्जनभर सलेंडर धमाके साथ फटने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हालांकि घटना में मरहूम नूर हसन के पुत्रों के मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आग लगते ही सिलेंडर धमाकों के साथ एक खेत में जा गिरा, जहां मजदूरी कर रहा एक व्यक्ति आग से झुलस गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया।

तल्हेडी बुजुर्ग के पनियाली रोड पर घर के निजले तल पर एक परिवार के कई सदस्यों की फास्ट फूड की दुकानें हैं। शनिवार शाम चाऊमिन बनाने के दौरान एक लिकेज गैस सलेंडर द्वारा अचानक आग पकड़ने से दुकानों के पास ही सिलेंडर से भरी एक गाड़ी ने आग पकड़ ली। धमाके के साथ सिलेंडर खेतों में जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर दौड़ पड़ी। आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि हादसे में मकान का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, धमाकों के साथ सिलेंडर के खेतों में गिरने से वहां काम कर रहा मुकेश नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ रविकांत पराशर और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने मौके पर पहुंच फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाया। संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

--

मकान की दुकान में गैस रिफलिंग के कार्य होने की सूचना

देवबंद। भले ही पुलिस अभी जानकारी करने की बात कहकर कुछ बताने से इंकार कर रही हो लेकिन, ग्रामीणों की माने तो मकान के निचले हिस्से में जहां फास्ट फूड की एक ही परिवार की दुकानें थी। वहीं एक हिस्से में बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग का कार्य किया जाता था। जिसके चलते वहां शाम के समय दो दर्जन से अधिक सिलेंडर की गाड़ी आई थी। इसी खड़ी गाड़ी के सिलेंडरों में आग लगने से धमाके साथ सिलेंडर खेतों में जाकर गिर गए।

---

सीढ़ी लगाकर मकान से बाहर निकाला

देवबंद। तल्हेडी बुजुर्ग के पनियाली रोड नूर हसन के पुत्रों का मकान है। इसी मकान के बाहर सिलेंडर से भरी गाड़ी खड़ी थी। मरहूम नूर हसन के पुत्र मुर्करम, नईम, नदीम, कलीम और वसीम की दुकानें हैं। जबकि उनका परिवार दुकानों के ऊपर बने मकान में रहता है। सिलेंडरों के फटने के बाद आग लगने से मकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में आग लगने से ग्रामीणोंने मकान के पिछले हिस्से में सीढ़ी लगा उन्हें किसी तरह बाहर निकाला।

-----

अधिकारियों ने डाला डेरा

देवबंद। सिलेंडरों में आग लगने की सूचना के बाद समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार पुष्पांकर देव, पूर्ति विभाग के अधिकारी सहित जिला फायर बिग्रेड अधिकारी और डीएसओ और अन्य विभागों की टीम जांच को मौके पर पहुंच गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें