दुकान में आग लगने से लाख़ों का नुकसान
Saharanpur News - नकुड़ में लियाकत की चीनी से बुरा बनाने की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान स्वामी ने बताया कि आग से गोदाम में रखी चीनी के 200 कट्टे और अन्य सामान जलकर राख हो गए, जिससे उन्हें चार लाख रुपये...
नकुड़ चीनी से बुरा बनाने की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान स्वामी का लाख़ों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने आग पर काबू पाया।
नगर के बस स्टैंड़ रोड़ स्थित लियाकत की चीनी से बुरा बनाने की दुकान व गोदाम है। लियाकत ने बताया कि बुधवार को वह शाम करीब साढ़े पांच बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। गुरुवार सुबह करीब छह बजे उन्हें पड़ोसियों द्वारा दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी। एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने बताया कि गोदाम चीनी के करीब 200 कट्टे, भिगोने, पंख़े आदि सामान जलकर राख़ हो गया। उन्होंने आग से करीब चार लाख़ का नुकसान होना बताया है। वहीं, अभी तक आग के कारणों का पता नही लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।