Fire Accident in Indira Colony House Damaged Gas Cylinder Explosion बेहट में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, छत के उड़े परखच्चे , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFire Accident in Indira Colony House Damaged Gas Cylinder Explosion

बेहट में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, छत के उड़े परखच्चे 

Saharanpur News - बेहट कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान में आग लग गई, जिससे गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। हादसे के समय घर में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आग पर काबू पाने में लोगों ने मदद की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 2 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
बेहट में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, छत के उड़े परखच्चे 

बेहट कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में अचानक एक मकान में आग लग गई। जिससे मकान में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना भयंकर हुआ कि मकान की छत के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही हादसे के समय मकान में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर जमा हुई भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना में पीड़ित परिवार का करीब एक लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

हादसा सोमवार की देर साय हुआ। इंदिरा कालोनी निवासी शाहनवाज व दिलनवाज पुत्र इसरार देर शाम कस्बे में ही अपनी रिश्तेदारी में ईद मिलने गए थे। इसी दौरान उनके टीनशेडनुमा मकान में अचानक आग लग गई। आग से घरेलू गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और टीन के परखच्चे उड़ गए और मकान में रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन आदि जल कर नष्ट हो गए। मौके पर जमा हुई भीड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। कस्बेवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता किए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।