जैन बाग बिजलीघर में फाल्ट से कई कालोनियों की बत्ती गुल
तेज हवा और बारिश के कारण लाइन में फाल्ट आने से गुरुवार की रात जैनबाग बिजलीघर से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो...
तेज हवा और बारिश के कारण लाइन में फाल्ट आने से गुरुवार की रात जैनबाग बिजलीघर से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। इसके चलते शहर के दर्जनभर कालोनियों की विद्युत आपूर्ति करीब 15 घंटे तक ठप्प रही। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
गुरुवार शाम को सहारनपुर में मौसम खराब हो गया था। तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। जिससे जैनबाग बिजलीघर में जबरदस्त फाल्ट हो गया। इसके चलते शहर के मोहल्ला रायवाला, खाताखेड़ी, महावीर कालोनी, आजाद कालोनी, मुफ्ती मोहल्ला, हयात कालोनी, प्रताप नगर, निसार कालोनी आदि दर्जनभर कालोनियों की बत्ती गुल हो गई। इन मोहल्लों में गुरुवार रात 12 बजे लेकर शुक्रवार अपराह्न 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
रात में बिजली कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने में जुटे रहे। रातभर फाल्ट को ठीक करने का काम होता रहा, लेकिन ठीक करने का सिलसिला शुक्रवार दोपहर बाद तक जारी रहा। सप्लाई चालू न होने पर परेशान लोगों ने लाइनमैन और जेई से लेकर एक्सईन तक फोन किया, लेकिन काम का अधिक लोड होने पर रिसीव नहीं कर पाए। शुक्रवार को तीन बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत मिली।
पानी का भी संकट
बिजली का संकट खड़ा होने के बाद शहर के कई इलाकों में पानी का संकट भी गहरा गया। पेयजल संकट गहराने पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आलम यह रहा कि सुबह के वक्त लोगों को नहाने के लिए पानी तक नहीं मिला।
वर्जन
गुरुवार रात तेज हवा और बारिश होने से जैनबाग बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में तकनीबी खराब आ अई। जिससे फाल्ट हुआ। जैनबाग बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात में ठीक करने का काम शुरू करा दिया था। तीन बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
- पंकज श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।