Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFatal Bike Collision in Chhutmalpur Claims Two Lives

छुटमलपुर में बाइकों की भिड़ंत, दो युवकों की मौत

Saharanpur News - छुटमलपुर में गुरुवार देर शाम एक बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया, लेकिन अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 12 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

छुटमलपुर गुरुवार की देर शाम कलसिया रोड पर सामने से रही बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। एक युवक की गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना देर शाम की है। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव गणेशपुर निवासी सौरभ पुत्र सेवा राम गुरुवार देर शाम बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर निवासी सौरभ पुत्र संतराम अपने चचेरे भाई शेखर पुत्र रामपाल के साथ बाइक से छुटमलपुर की तरफ आ रहे थे। गांव मांडुवाला के समीप मन्दिर के सामने उनकी बाइक सामने से आ रहे रितिक पुत्र योगेश निवासी खरखौदा मेरठ की बाइक से टकरा गई। रितिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सौरभ और शेखर गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। जबकि शेखर को गंभीर घायल होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

फतेहपुर पुलिस ने दोनो मृतकों के स्वजनों को सूचना दी है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया किसी भी तरफ से तहरीर नही मिली है। मिलने पर जांच की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें