किसानों की समस्याओं को लेकर 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में किसान मजदूर संगठन पूरण ने तहसीलदार को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल, स्मार्ट मीटर न लगाने, जर्जर बिजली तारों को बदलने, आवारा पशुओं को...
रामपुर मनिहारान किसान मजूदर संगठन पूरण के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं से संबंधित एक 14 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।
किसान मजदूर संगठन पूरण के तहसील अध्यक्ष हेमसिंह पुंडीर के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। साथ ही तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल किया जाए, घरों व खेतों में स्मार्ट मीटर न लगाए जाए, बिजली के जर्जर तारों को शीघ्र बदलवाया जाए, आवारा पशुओं को शीघ्र पकड़वाया जाए, टपरी व भगवानपुर के बीच पक्की सड़क जल्द बनवाई जाए, ग्रामीण क्षेत्र में लगाई गई टंकी का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। आदि समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कराया जाए। विशाल राणा, संजय सिंह, वेदपाल सिंह, मोंटू राणा, नीरज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।