Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Union Submits 14-Point Memorandum to Address Issues in Rampur

किसानों की समस्याओं को लेकर 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में किसान मजदूर संगठन पूरण ने तहसीलदार को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल, स्मार्ट मीटर न लगाने, जर्जर बिजली तारों को बदलने, आवारा पशुओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 16 Jan 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on

रामपुर मनिहारान किसान मजूदर संगठन पूरण के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं से संबंधित एक 14 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।

किसान मजदूर संगठन पूरण के तहसील अध्यक्ष हेमसिंह पुंडीर के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई। साथ ही तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल किया जाए, घरों व खेतों में स्मार्ट मीटर न लगाए जाए, बिजली के जर्जर तारों को शीघ्र बदलवाया जाए, आवारा पशुओं को शीघ्र पकड़वाया जाए, टपरी व भगवानपुर के बीच पक्की सड़क जल्द बनवाई जाए, ग्रामीण क्षेत्र में लगाई गई टंकी का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। आदि समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कराया जाए। विशाल राणा, संजय सिंह, वेदपाल सिंह, मोंटू राणा, नीरज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें