किसानों को नहीं मिल रहा फसलों का वाजिब दाम
Saharanpur News - देवबंद में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि उचित फसल मूल्य न मिलने के कारण किसान परेशान हैं। गन्ना भुगतान में देरी और बिजली बिलों के...

देवबंद भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की आयोजित बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि फसलों के वाजिब दाम न मिलने से किसानों को अपने परिवार का पालना भी मुश्किल हो रहा है।
मोहल्ला टपरी में रविवार को आयोजित बैठक में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी अब्बास ने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत कर अपने ही परिवार का नहीं देश का पेट भरने का काम करते हैं। लेकिन वही किसान आज सबसे ज्यादा परेशान है। क्योंकि उन्हें न तो उनकी फसलों का वाजिब दाम मिल रहा है और न ही समय से गन्ना भुगतान मिल रहा है। कहा कि बिजली बिलों के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान मजाहिर हसन को संगठन का नगर प्रभारी नियुक्त किया गया। नगराध्यक्ष रईस, फिरोज गोड, राशिद हसन, मीर आलम, मोहम्मद शारिक, अंशुल, हामिद और हाजी यूसुफ और आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।