Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरFarmers Protest Slow Flyover Construction and Fake Medicine Trade in Rampur

पेस्टीसाइड की दुकानों पर नकली दवाईयों के बिकने पर रोष

भाकियू (अराजनैतिक) ने रामपुर मनिहारान में फ्लाईओवर निर्माण में धीमी गति के खिलाफ डीएम कार्यालय पर पंचायत की। वक्ताओं ने नकली दवाईयों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। चौ. जगपाल सिंह ने चेतावनी दी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 18 Sep 2024 06:09 PM
share Share

भाकियू (अराजनैतिक) ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर आयोजित पंचायत में रामपुर मनिहारान में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य धीमी गति से किए जाने पर रोष प्रकट किया। इस दौरान वक्ताओें ने कहा कि क्षेत्र में नकली दवाईयों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। डीएम कार्यालय परिसर में आयोजित भाकियू (अराजनैतिक) के प्रदेशाध्यक्ष चौ. जगपाल सिंह ने कहा कि तहसील रामपुर में बनाया जा रहे फ्लाईओवर का कार्य धीमी गति से होने के चलते राहगिरों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पेस्टीसाइड की दुकानों पर नकली दवाईयां बिकने पर रोक नहीं लगाई गई तो किसानों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौ. सुदेशपाल और संचालन प्रदीप ने किया। पंचायत में सुरेंद्र कांबोज, प्रवेश चौधरी, चंदरपाल, कुलबीर राणा, अनुज शर्मा, सत्यपाल शास्त्री, श्यामवीर राठी और जसबीर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें