किसानों की समस्याओं के समाधान को दिया सात सूत्रीय ज्ञापन
Saharanpur News - देवबंद में किसानों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम कार्यालय परिसर में पंचायत का आयोजन किया। उन्होंने गन्ने का मूल्य 500 रुपये कुंतल करने और राशन कार्ड बनाने में तेजी लाने का मांग पत्र...
देवबंद। किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को भाकियू अराजनैतिक के किसानों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में पंचायत का आयोजन किया। उन्होंने समस्याओं के समाधान को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। सोमवार को मंडल अध्यक्ष शेरपाल सिंह, जिलाध्यक्ष चौ. सुदेशपाल और प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्र होकर पंचायत का आयोजन किया। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को विचार-विमर्श किया। पंचायत के बाद एसडीएम को दिए ज्ञापन में गन्ने का मूल्य 500 रुपये कुंतल किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में राशन कार्ड बनाए जाने में तेजी लाए जाने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।