Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Protest Continues for 14 Days Against Electricity Issues in Nakur

बिजलीघर पर भाकियू का धरना जारी

Saharanpur News - नकुड़ में बिजली समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू टिकैत का धरना चौदहवें दिन भी जारी है। मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी गंभीर नहीं हैं, जबकि किसान कड़ाके की ठंड में बैठे हैं। भाकियू ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

नकुड़ बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू टिकैत का बिजलीघर में चौदहवें दिन भी धरना जारी रहा।

बुधवार को नए साल पर धरने के चौदहवें दिन किसानों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष चौधरी अशोक कुमार व जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी ने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। किसान बीते चौदह दिन से कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे है। इसके बावजूद अधिकारी केवल आश्वासन देने तक ही सीमित है। कहा कि भाकियू विद्युत निगम की किसानों की अनदेख़ी अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि एसडीएम संगीता राघव के दो दिन के भीतर समस्याओं के समाधान के आश्वासन की सीमा अवधि समाप्त होने पर भाकियू सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान चौधरी मेवाराम, संजय चौधरी, प्रदीप ठाकुर, कमलेश चौधरी, अंबरीश कुमार, अजय कांबोज, सीताराम, नदीम अंसारी, चौधरी हरबीर सिंह, इदरीस अहमद, अब्दुल्ला ख़ान, कल्लण सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें