Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers KYC Meeting Held to Promote Kisan Samman Nidhi Benefits

किसान सम्मान निधि को केवाईसी जरूरी: एसडीएम

Saharanpur News - गुरुवार को नागल के विकासखंड सभागार में किसानों के लिए फार्मर रजिस्टर को लेकर बैठक हुई। एसडीएम दीपक कुमार ने ग्राम प्रधानों से कहा कि वे किसानों को किसान सम्मान निधि के लिए जागरूक करें और केवाईसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 9 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on

नागल। गुरुवार को विकासखंड सभागार में फार्मर रजिस्टर को लेकर बैठक का आयोजन किया। ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि गांवों में किसानों को किसान सम्मान निधि के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिलाने में मदद करें। किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन केवाईसी जरूरी है। ऐसा न होने की स्थिति में किसान योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे। सभी ग्राम प्रधानों का दायित्व बनता है कि प्रत्येक पात्र किसान की केवाईसी कराएं ताकि उनके गांव का कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। सीएससी के जिला समन्वयक अभिनंदन ओझा ने कहा कि दिन में साइट बिजी होने के कारण केवाईसी अपलोड करने में परेशानी आ रही है तो रात में किसी भी समय जन सेवा केंद्र के द्वारा केवाईसी कर लें, यदि कोई जन सेवा केंद्र संचालक रात के समय केवाईसी करने में आना-कानी करता है तो इसकी सूचना दें। उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह, एडीओं पंचायत प्रवीण कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, बिरमपाल, पवित्र सिंह, इसरार, सतीश त्यागी, प्रणेश कुमार, दलसिंह, अजय कुमार, अनुज कुमार, मुशर्रफ आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें