Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFarmers Demand Revival of 40-Year-Old Well in Teetar Village
पुराने नलकूप को चालू करने की मांग
Saharanpur News - तीतरों गांव के किसान मांगेराम, बाबूराम, सुरेश पाल और अन्य ने 40 साल पुराने नलकूप को फिर से चालू करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि नलकूप बंद होने के कारण उनकी फसलें सूख रही हैं। उन्होंने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 01:03 AM

तीतरों गांव रादौर निवासी किसान मांगेराम, बाबूराम, सुरेश पाल, मुकेश कुमार, सतवीर, काका, पवन सिंह, पाल्ला राम आदि ने 40 वर्ष पुराने नलकूप को फिर से चालू करने की मांग की है। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी से भी मिल चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि नलकूप ना चालू होने के कारण उनके फसले सूख रही है बता दे कि गांव का ही एक पक्ष जिस जमीन पर नलकूप लगा है उसे अपनी बता रहा है और नलकूप के रिबोर करने के लिए आई टीम का विरोध किया था जिसके कारण टीम को वापस जाना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।