भाकियू पथिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनभाकियू पथिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को गन्ना भुगतान और ट्यूबवेल के लिए 10 घंटे की विद्युत आपूर्ति समेत विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में...

रामपुर मनिहारान भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर गन्ना भुगतान, खेतों में लगे ट्यूबवेल को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री से संबोधित एक आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एक आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम श्वेता पांडे को सौंपा। बताया कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाए, किसानों के ट्यूबवेल को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाए आदि समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। राजा सैनी, सुशील कुमार, अशोक कुमार, सत्यवीर सिंह, सतेंद्र पंवार, राकेश कुमार, अंकित पंवार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।