Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरFarmers Demand Grain Market and Fair Sugar Prices in Behat

पंचायत में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग का मुद्दा छाया 

बेहट में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक पंचायत में अनाज मंडी की स्थापना और गन्ना मूल्य का मुद्दा छाया रहा। किसान नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 23 Sep 2024 11:31 PM
share Share

बेहट। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक पंचायत में बेहट तहसील स्तर पर अनाज मंडी की स्थापना एवं गन्ना मूल्य का मुद्दा छाया रहा। किसान नेताओं ने एसडीएम मानवेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। मासिक पंचायत में बोलते हुए जिला अध्यक्ष ठाठ सिंह, जिला प्रभारी सोनी राणा ने कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही हैं। तहसील हो या बिजली विभाग यहां बिचोलियो का बोल बाला हैं। खराब बिजली के बिलों को ठीक कराने के नाम पर किसान मजदूर का शोषण किया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष भीम सिंह राणा ने कहा कि किसान अपनी तैयार फसल को बेचने के लिए भी परेशान है वह पड़ोसी राज्य हरियाणा में ओने पोने दामों में बेचने को मजबूर है। सरकार को किसान हित में बेहट क्षेत्र में अनाज मंडी की स्थापना के साथ गन्ना मूल्य 500रुपए प्रति कुंतल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में साहब सिंह, राजेश कुमार, श्याम सिंह, अमन कुमार, जॉनी, मोहर्रम हसैन, पुष्पेंद्र गुर्जर, जगराम सिंह, मास्टर वीरभान आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें