पंचायत में लिया बिड़वी शुगर मिल को गन्ना न देने का निर्णय
नकुड़ के किसानों ने पंचायत में बिड़वी शुगर मिल को गन्ना न देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग किसानों की अनदेखी कर रहा है। गांव शुक्रताल के किसान उत्तम शुगर मिल से जुड़े रहना चाहते हैं,...
नकुड़। किसानों ने गांव में पंचायत कर बिड़वी शुगर मिल को किसी भी सूरत में गन्ना न देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मांग पूरी न होने पर आगामी सभी चुनावों का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है। रविवार को गांव शुक्रताल के किसानों ने गांव में सामुहिक पंचायत में बिड़वी गन्ना मिल को गन्ना नही देने का संकल्प लिया। किसान सतबीर चौधरी ने कहा कि गन्ना विभाग मनमानी कर किसानों के हितों की अनदेखी कर रहा है। क्षेत्र के किसान कई वर्षों से शेरमऊ स्थित उत्तम शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति कर रहे है। लेकिन गन्ना विभाग द्वारा बिना किसानों की सहमति और सूचना के मनमानी करते हुए गांव शुक्रताल, नसरुल्लागढ़, सुल्तानपुर, मल्हामाजरा, नारायणपुर, साहबमाजरा आदि गांवों को बिड़वी शुगर मिल से जोड़ दिया। किसान लगातार अधिकारियों से समस्या के निस्तारण की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। किसानों का कहना है कि बिड़वी शुगर मिल गांव से करीब 26 किलोमीटर दूर है। जबकि उत्तम शुगर मिल की दूरी केवल आठ किलोमीटर है। जिससे उन्हें परिवहन के लिए अधिक ख़र्च करना पड़ेगा। किसान सहदीप चौधरी, विजय प्रधान, कर्णसिंह, विकास चौधरी, जितेंद्र, कंवर, विनोद कुमार, चरणसिंह, अंकित, प्रवीण प्रजापति आदि ने कहा कि जब तक उन्हें दोबारा उत्तम शुगर मिल से नहीं जोड़ा जाता तब तक किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को गांव में नही देंगे और आगामी सभी चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।