किसान ने लगाई पुलिस से गुहार
गंगोह के किसान उमेश सैनी ने उड़द काटने के लिए एक हार्वेस्टर मशीन खरीदी थी, जो ठीक से काम नहीं कर रही थी। किसान ने मशीन वापस ले ली, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। उसने थाने में तहरीर दी है। दुकानदार का कहना...
गंगोह। एक किसान द्वारा उड़द व मूंग काटने की हार्वेस्टर मशीन खरीदी थी, मगर मशीन के ठीक काम न करने पर किसान ने मशीन तो वापिस ले ली। मगर पैसे वापस देने से इंकार कर दिया। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि दुकानदार का कहना है कि उसने चलने की कोई गारंटी नही थी। ग्राम फतेहपुर ढोला के किसान उमेश सैनी पुत्र जयपाल सैनी ने बताया कि उसने उड़द की फसल काटने को नानौता मार्ग स्थित विक्रेता से एक मशीन खरीदी थी। उसके बाद दुकानदार ने मशीन वापस तो मंगवा ली, मगर पैसे वापस देने में आनाकानी कर रहा है। पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। उधर दोनों पक्षों में नेता फैसला कराने का भी प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।