सांड़ के हमले से किसान की मौत
खेत में पानी चलाने गए एक किसान को सांड़ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुराली के आसपास काफी समय से एक सांड़ घूमता रहता...
नागल। खेत में पानी चलाने गए एक किसान को सांड़ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
करीब 40 वर्षीय नोजली दानियालपुर निवासी किसान छोटा पुत्र सईद सोमवार रात कुराली के निकट अपने खेत में पानी देने के गया था। वहां मौजूद एक सांड़ ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। किसान जब सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो खेतों के निकट पड़े किसान के शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन बिना किसी कार्रवाई के मृतक के शव को घर ले गए। किसान की मौत से घर में कोहराम तथा गांव में शोक व्याप्त है। बताया जाता है कि शव के पास सांड़ के पैरों के निशान आदि मिले जिससे किसान पर सांड़ के हमले का शक जताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुराली के आसपास काफी समय से एक सांड़ घूमता रहता है। जो पहले भी कई बार लोगों पर हमलावर हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।