किसान की हत्या मामले में दो पर हत्या का शक जाहिर

तीतरो में एक किसान आनंद की डेड बॉडी जंगल से मिली, जिसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। आनंद के शव पर चोट के निशान थे और कपड़े भी गायब थे। परिजनों ने गांव के एक युवक और एक अज्ञात पर हत्या का शक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 24 Nov 2024 11:02 PM
share Share

तीतरो। कल जंगल से मिली किसान की डेड बॉडी के मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक सहित एक अज्ञात पर हत्या का शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। गांव डूभर किशनपुर निवासी 50 वर्षीय किसान आनंद का शव नलकूप के जाल से बरामद किया गया था। आनंद के शव पर चोट के निशान थे तथा कपड़े भी गायब थे। परिजन इस मामले में कल ही हत्या की आशंका जाहिर कर चुके हैं।

पुलिस ने शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार की तीसरे पहर शव का पोस्टमार्टम होकर डेड बॉडी जब गांव में पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया और शोक व्याप्त हो गया।

मृतक के भाई प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के एक युवक तथा एक अज्ञात पर हत्या का शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी गई है। प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव का ही यह युवक उनके भाई को स्कूटी पर बिठाकर ले गया था जिसके बाद से उनका भाई गायब थे। दोपहर के समय उन्हें आनंद की डेडबॉडी मिलने की सूचना मिली थी।

थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मृतक पक्ष की ओर से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें