नकुड़ में चार घंटे हंगामा, हत्या का मुकदमा होने पर उठाया शव
नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर जट्ट में खेत की मेढ़ के विवाद में इकराम की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने पर हंगामा किया। चार घंटे के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज...
नकुड़ थाना क्षेत्र में खेत की मेढ़ के विवाद के दौरान हुई अधेड़ की हत्या में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने पर परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने करीब चार घंटे तक शव रखकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया, उसके बाद परिजनों ने शव उठाकर हंगामा शांत किया। गांव फतेहपुर जट्ट में पुलिस की देखरेख में शनिवार की शाम करीब पांच बजे जैसे ही इकराम का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में लाया गया। तभी गांव में तनाव व्याप्त हो गया। मृतक पक्ष के लोग मृतक के घर इकट्ठा हो गए और उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव को एंबुलेंस से उतारकर दफनाने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया है। ऐसे में हत्या का मुकदमा दर्ज करना संभव नहीं है। परंतु परिजन कार्रवाई की बात पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा शाम पुलिस द्वारा करीब दो घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में लग गई। इसके बावजूद देर शाम तक भी शव को एंबुलेंस से नहीं उतारा गया। हंगामा बढता देख परिजनों की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के मुकदमे में विजेंद्र, देवेंद्र, अंकित, रोहित को नामजद किया गया है।
यह था मामला
बीते शुक्रवार को गांव फतेहपुर जट्ट निवासी 50 वर्षीय इकराम के पुत्र जावेद की खेत की मेढ़ काटने को लेकर पड़ोसी किसान के साथ मारपीट हो गई थी। इसी दौरान बीच बचाव को आए इकराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।