लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, खबर झूठी निकली
छुटमलपुर में एक युवक ने ढाई लाख की लूट की झूठी सूचना दी, जिससे थाना फ़तेहपुर पुलिस घंटों तक भटकती रही। बाद में पूछताछ में युवक ने अपनी ग़लत सूचना स्वीकार की। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह सब किशोर द्वारा...
छुटमलपुर। लूट की झूठी सूचना पर थाना फ़तेहपुर पुलिस घंटों भर इधर उधर भटकती रही। थानाक्षेत्र के मथाना निवासी युवक ने दी थी ढाई लाख रुपयों की लूट की सूचना। बाद में सख़्ती से पूछताछ पर घटना झूठी निकली। थानाक्षेत्र के मथाना निवासी एक किशोर ने बैंक से पैसे निकालने के बाद रास्ते में जाते समय लूट की घटना स्वजनों व ग्रामीणों को बताई। यही नहीं उसने बदमाशों द्वारा ढाई लाख में से तीस हज़ार रास्ते में फ़ेक जाने की बात कही। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेंद्र कुमार मय टीम छानबीन में लगे रहे लेकिन घंटों भर बाद भी कुछ हाथ नहीं आया। घटना में ग़लत सूचना का आभास होने पर युवक से सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को ग़लत सूचना देना स्वीकार किया। थानाध्यक्ष फतेहपुर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त सभी सूचनाएं किशोर द्वारा भ्रमित करने के लिए दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।