Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFailed Theft Attempt at Shri Ram Bag Temple in Gangoh Police Investigates

श्रीरामबाग मंदिर में चोरी का प्रयास

Saharanpur News - नगर के विख्यात श्रीरामबाग मंदिर परिसर में चोरों ने बीती रात भी ताला तोडकर चोरी का असफल प्रयास किया। एक पखवाडे के भीतर हुई तीन चोरियों की खबर प्रकाशित

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 7 Jan 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on

गंगोह । नगर के विख्यात श्रीरामबाग मंदिर परिसर में चोरों ने बीती रात भी ताला तोडकर चोरी का असफल प्रयास किया। एक पखवाड़े के भीतर हुई तीन चोरियों की खबर प्रकाशित होने पर पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली प्रभारी ने स्वयं मंदिर परिसर में जाकर चोरी के घटनास्थल की जांच की। मंदिर समिति के अनुसार मंदिर के स्टोर रुम का ताला तोडकर चोर हजारों रुपये की मशीनें कटर, ग्राइन्डर व अन्य उपकरण और औजार चुरा ले गये थे। मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नही ले रही थी। बीते सोमवार की रात को भी चोरों ने चैथी बार मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं। मंदिर की गश्त भी बढ़ाई जाएगी। सचिव संदीप तायल ने पुलिस से चोरियों का खुलासा कर सामान बरामद कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें