लखनऊ की फोरेंसिक एक्सपर्ट ने की हादसे की जांच, आगरा भेजे नमूने
Saharanpur News - सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट्ट में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। लखनऊ की फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है, जबकि बम निरोधक दस्ते ने संभावित...

सहारनपुर देवबंद के गांव जड़ौदा जट्ट में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में लखनऊ की फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम सहारनपुर आकर हादसे की जांच की। इसके साथ ही साक्ष्य जुटाए जाएंगे। हालांकि, स्थानीय फोरेंसिक टीम ने शनिवार को ही मौके पर पहुंचकर जांच की थी और साक्ष्य भी जुटाए थे। वहीं, बम निरोधक दस्ते ने भी बारूद के नमूने लेकर आगरा जांच के लिए भेजे हैं।
देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट्ट में गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित ईगल फायर वर्क्स में शनिवार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। परिजनों ने फैक्ट्री संचालकों पर साजिश के तहत मजदूरों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हाईवे भी जाम किया था। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बमुश्किल लोगों को समझाकर शांत कराया था। इसमें तीन पटाखा फैक्ट्री संचालकों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय फोरेंसिक टीम ने बारूद को एकत्र कर साक्ष्य जुटाए थे। हादसे को लेकर शासन भी गंभीर है। इसीलिए लखनऊ की फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी सहारनपुर के गांव जड़ौदा जट्ट स्थित फैक्टरी में पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। रविवार को फैक्ट्री को बंद किया है। किसी को भी वहां आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।
------
कहीं बड़े बम तो नहीं किए जा रहे थे तैयार, बम निरोधक दस्ते नमूने भेजे आगरा
गांव जड़ौजट स्थित पटाखा फैक्टरी में पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की है। जांच में आशंका जताई जा रही है कि कहीं फैक्ट्री में बड़े बम तो तैयार नहीं किए जा रहे थे। इसीलिए बम निरोधक दस्ते की टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए आगरा की लैब में भेजे हैं। पुलिस हादसे को लेकर पुलिस तरह गंभीर है। इसी के तहत किसी बड़ी साजिश के बिंदु पर भी गहनता से जांच की जा रही है।
----
फैक्ट्री पर पुलिसकर्मी तैनात
फैक्ट्री के मुख्यद्वार पर ताला लगा हुआ है, जिस तरफ फैक्ट्री की दीवार विस्फोट की वजह से टूटी है, वहां पर पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। फैक्ट्री परिसर और आसपास के इलाके में बारूद भी फैला हुआ है। किसी के भी फैक्ट्री में आने पर रोक है। पुलिस स्थिति को जस की तस बनाए हुए हैं। ताकि लखनऊ से आने वाली फोरेंसिक टीम को साक्ष्य मिल सकें।
--------
वर्जन:-
बारूद के नमूने आगरा लैब भेजे गए हैं। हादसे की वजह पता की जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। लखनऊ की फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएगी।
------सागर जैन, एसपी देहात
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।