Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsExciting Children s Dance Competition Held at Shri Maa Tripura Bala Sundari Devi Mela

बाल नृत्य प्रतियोगिता में अपेक्षा को मिला प्रथम स्थान

Saharanpur News - देवबंद में श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में रविवार रात बाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 47 प्रतिभागियों ने धार्मिक और फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रथम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 22 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
बाल नृत्य प्रतियोगिता में अपेक्षा को मिला प्रथम स्थान

देवबंद। श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में रविवार रात बाल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने धार्मिक और फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता और मेला चेयरमैन पति श्याम चौहान ने किया। जबकि मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित अंकित जैन एवं गौरव अग्रवाल तथा माल्र्यापण अजय जैन ने किया। इस दौरान बच्चों ने फिल्मी गानो और धार्मिक गीतो एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में

आकर्षक और सबका मन मोहने वाली प्रस्तुति ने वाली प्रतिभागी अपेक्षा को निर्णाणयक मंडल ने प्रथम स्थान पर घोषित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चंदन बाला जैन, पारुल गोयल और पूजा बंसल रही। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर भारद्वाज और प्रियंका गर्ग ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम संयोजक अश्वनी गर्ग ने बताया कि बाल नृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न आयू वर्ग के 47 बालक और बालिका प्रतिभागियों ने प्रस्तुती दी। इस दौरान अंकित जैन, हार्दिक अग्रवाल, आदेश शर्मा और अनुज राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें