Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsExcitement at Saharanpur Agniveer Recruitment Rally with 950 Candidates Participating

अग्निवीर : बागपत-मुरादाबाद के 950 युवाओं ने दिखाया उत्साह

Saharanpur News - सहारनपुर अग्निवीर भर्ती रैली में बागपत और मुरादाबाद के 1142 अभ्यर्थियों के लिए भर्ती का आयोजन हुआ, जिसमें 950 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। रैली में अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिला। कुछ अभ्यर्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 1 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर अग्निवीर भर्ती रैली में बुधवार को बागपत और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दोनों जनपदों के 1142 अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती का आयोजन हुआ, जिसमें 950 अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

सहारनपुर के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम शुरू हुआ था। इसके बाद से पूरी तैयारियों के साथ अग्निवीर भर्ती रैली जारी हैं। भर्ती रैली में अभ्यर्थी पूरे जोश के साथ दौड़ रहे। कुछ अभ्यर्थियों को सफलता मिल रही हैं, तो कुछ अभ्यर्थियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा हैं। अभ्यर्थी तय समय से पहले ही जनपद में पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ अभ्यर्थी पहली बार इस भर्ती रैली में शामिल हो रहे हैं तो वहीं कुछ अभ्यर्थी पहले भी भर्ती रैली का हिस्सा बन चुके हैं। अपने अनुभव के साथ स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ रहे हैं। मुरादाबाद और बागपत के अभ्यर्थी बुधवार को पूरे जोश के साथ दौड़े।

---

बागपत-मुरादाबाद के 192 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

अग्निवीर भर्ती रैली में बुधवार को मुरादाबाद और बागपत के अभ्यर्थी दौड़े, जिसमें 1142 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। लेकिन, उनमें से 950 अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया। जबकि 192 अभ्यर्थी इस भर्ती रैली में अनुपस्थित रहे।

--------------

दो जिले के अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

बुधवार को स्टेडियम में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित हुई, जिसमें मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा और कांठ के अलावा बागपत के बड़ौत और खेकड़ा के अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा।

-------

आज दौड़ेंगे सहारनपुर और शामली के अभ्यर्थी

अग्निवीर भर्ती रैली में गुरुवार को सहारनपुर के बेहट, नकुड़, देवबंद और रामपुर मानिहारन के अलावा शामली के कैराना और ऊन के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें