Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsExcitement at Saharanpur Agniveer Recruitment Rally 1196 Candidates Participate Despite Rain

अग्निवीर भर्ती: रामपुर-बुलंदशहर के 1196 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

Saharanpur News - सहारनपुर अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का उत्साह देखने को मिला। चौथे दिन 1450 में से 1196 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि 254 ने रैली में भाग नहीं लिया। बारिश के बावजूद, अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 28 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

सहारनपुर अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवा अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भर्ती रैली के चौथे दिन 1450 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 254 अभ्यर्थी रैली में शामिल नहीं हुए। शुक्रवार को भर्ती रैली में 1196 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

सहारनपुर स्टेडियम में 24 दिसंबर से जारी अग्निवीर भर्ती रैली में प्रतिदिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बुलंदशहर के डिबाई, खुर्जा और रामपुर के सुआर, टांडा, बिलासपुर, शाहाबाद, मिलक के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई थी। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी की भर्ती रैली को उत्साह देखने को मिला। वहीं शुक्रवार को इस भर्ती रैली में दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने किनारा किया। अभ्यर्थी पूरे जोश के साथ दौड़ें उनमें से कुछ को सफलता मिली तो कुछ को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। दिनभर चली बूंदाबांदी ने भी अभ्यर्थियों को परेशान करने में कुछ कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अभ्यर्थियों में दिख रहा जज्बा इसके सामने काफ ऊंचा हैं जिसके चलते बूंदाबांदी भी अभ्यर्थियों की दौड़ में बाधा नहीं बन पाई। आज शनिवार को मेरठ के मवाना और सरधना के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

----

फिसलकर गिरे कुछ अभ्यर्थी

शुक्रवार को सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। अभ्यर्थियों ने बातचीत के दौरान बताया कि कई स्थानों पर पानी का जमाव होने के चलते वह दौड़ते समय गिर गए।

---

इन जिलों के अभ्यर्थी दौड़ें

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए शुक्रवार को बुलंदशहर के डिबाई, खुर्जा और रामपुर जिले के स्वार, बिलासपुर, शाहाबाद, मिलक के अभ्यर्थी दौंड़े।

---

आज दौड़ेंगे मेरठ के अभ्यर्थी

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए शनिवार को मेरठ, सरधना और मवाना के अभ्यर्थी दौड़ेंगे।

----

दौड़ में मिला पर्याप्त समय

भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती रैली में उनको 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने के लिए तकरीबन 5 मिनट 45 सेकंड का समय दिया। अभ्यर्थियों के अनुसार इतना समय दौड़ के लिए पर्याप्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें