Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsEncounter of crooks during vehicle checking one arrested

वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

Saharanpur News - हैदरपुर वाया चिलकाना मार्ग पर बुधवार सुबह पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी चिलकाना की ओर से बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते मिले,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 4 Feb 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

सरसावा। हैदरपुर वाया चिलकाना मार्ग पर बुधवार सुबह पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी चिलकाना की ओर से बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते मिले, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। बदमाश के पास से बाइक, तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुआ।

बुधवार की सुबह पुलिस चिलकाना-हैदरपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस को तभी चिलकाना की ओर से बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को हिरासत में ले लिया।ज बकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाने पर लाकर बदमाश से पूछताछ की गई। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रिहान निवासी मजहर हसन थाना चिलकाना के कब्जे से 315 बोर का एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से हरियाणा से चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें