सुल्तानपुर के वार्ड सात में चुनाव की सरगर्मियां तेज
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुल्तानपुर चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई...
चिलकाना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुल्तानपुर चिलकाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
शनिवार को प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा नगर निकाय में रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना के वार्ड नंबर सात में चुनाव के लिए बैठकें शुरू हो गईं। नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में सभासद कौसर अली की 16 जनवरी 2020 को बीमारी के कारण मृत्यु होने से यह सीट रिक्त हो गई थी। नगर पंचायत के आम चुनाव में कौसर अली ने अपने विपक्षी आमिर जैदी को 71 वोट से हराकर सीट पर कब्जा किया था। उप चुनाव की घोषणा होने के बाद नगर पंचायत चेयरमैन अकबर कुरैशी ने अपने निवास पर वार्ड नंबर सात के कार्यकर्ताओं की बैठक करते हुए बताया कि उनकी पार्टी की ओर से सभासद के उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वार्ड तथा पार्टी हाईकमान से वार्ता कर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। उधर, पूर्व में चेयरमैन प्रत्याशी रहे हाजी इमरान अंसारी बताया कि उनकी पार्टी हाईकमान से बात चल रही है। जल्दी प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।