दूसरे दिन भी पांच महिलाओं समेत आठ की मौत
कोरोना को लेकर जिले में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर पांच महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 484 लोगों में कोरोना की...
कोरोना को लेकर जिले में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर पांच महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 484 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। साथ ही 233 मरीजों ने भी कोरोना को मात दी। अब तक कोरोना से 180 लोगों की मौत हो चुकी हैं। एक्टिव केसों की संख्या 3148 तक पहुंच गई।
कोरोना की दूसरी लहर से लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। तेजी के साथ कोरोना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीते 24 घंटों के अंदर आठ की मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की मौत ऑक्सीजन लेवल कम होने और पुरानी बीमारी के चलते हुई है। सभी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकोल से ही कराया जाएगा।
वहीं, रविवार को 484 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। जबकि राहत की बात यह है कि 233 मरीजों ने भी कोरोना को मात दी है। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 3148 हो गई हैं। कोरोना का आंकड़ा 15,488 हो गया हैं। इनमें से 12,340 स्वस्थ हो गए।
-देहरादून में अधिवक्ता और बराड़ा में पीआरडी जवान की कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयवाहक बनती जा रही है। जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तहसील बेहट के एक अधिवक्ता और पीआरडी के एक जवान की मौत हो गई। वहीं क्षेत्र के पांच गांवों के नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट कर दिया है। बेहट क्षेत्र के गांव जाटोवाला निवासी अधिवक्ता की देहरादून में कोरोना से मौत हो गई। जबकि लोदीपुर निवासी पीआरडी जवान ने कोरोना से हरियाणा के बराड़ा में दम तोड़ा हैं।
-जेल में 42 और गंगोह के मुबारिकपुर में मिले 24 संक्रमित
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं। शनिवार को जिला जेल में 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि गंगोह के मुबारिकपुर में 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। इनके अलावा आलमपुर में 11, बरसी में नौ, भांकला में पांच, शुगर मिल में छह, मीरपुर में पांच और सरसावा में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यहीं नहीं अफसर कालोनी, पंत विहार, आवास विकास, शारदा नगर, नागल, फतेहपुर आदि मौजूद रहे।
-वर्जन
बीते 24 घंटे में राजकीय मेडिकल कॉलेज में आठ की मौत हुई हैं। इनमें पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। साथ ही रविवार को 484 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। 233 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब एक्टिव केसों की संख्या 3148 हो गई।
डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।