नशे का कारोबार: युवाओं की रगों में दौड़ रहा नशा
Saharanpur News - सहारनपुर के युवाओं की रगों में नशा दौड़ रहा है। प्रत्येक माह एक करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार जिले में हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि एक माह...
सहारनपुर के युवाओं की रगों में नशा दौड़ रहा है। प्रत्येक माह एक करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार जिले में हो रहा है। हैरत की बात तो यह है कि एक माह में पुलिस ने 80 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ पकड़े। इसके साथ ही 37 तस्करों को भी दबोचा गया है। पुलिस के ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
सहारनपुर में स्मैक, चरस, अफीम के साथ साथ बड़ी संख्या में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक, जिले में एक करोड़ रुपये से भी अधिक का नशे का कारोबार हो रहा है। बरेली से चरस और स्मैक तस्करी का गैंग जिले में पूरी तरह से सक्रिय है। गंगोह, नकुड़, चिलकाना, सरसावा, बेहट थाना क्षेत्रों में नशा तस्करी का कारोबार होता है। पुलिस ने पिछले एक माह में अभियान चलाकर 37 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 350 ग्राम से अधिक स्मैक, चार किलो चरस, 125 ग्राम अफीम और भारी मात्रा में डोडापोस्ट बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बराबद किए गए मादक पदार्थों की बाजारी कीमत भी 50 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
-शराब तस्करों पर भी सख्ती
सहारनपुर पुलिस ने शराब तस्करी पर भी सख्ती की गई। अवैध शराब की तस्करी पर अइभियान चलाकर 88 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि, 715 लीटर कच्ची शराब, 1233 पव्वे देशी शराब, 549 शराब की बोतलें बरामद की गई है।
-वर्जन
जिले में नशे के कारोबार पर लगातार सख्ती की जा रही है। अभियान चलाकर स्मैक, चरस तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान चल रहा है।
-डॉ. एस चनप्पा, एसएसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।