डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने संभाला मेडिकल कॉलेज का चार्ज
Saharanpur News - मंगलवार को डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का चार्ज संभाल लिया। डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि हर मरीज की जान उनके लिए अनमोल है। किसी के...
मंगलवार को डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का चार्ज संभाल लिया। डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि हर मरीज की जान उनके लिए अनमोल है। किसी के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इससे पूर्व भी वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य रह चुके हैं।
मंगलवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज से डॉ. अरविंद त्रिवेदी सहारनपुर पहुंचे। यहां आते ही डॉ. त्रिवेदी ने मरीजों का हाल जाना। चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों का कहना है डॉ. त्रिवेदी के आने के बाद मेडिकल कॉलिज के कोविड हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे लोगों को भी राहत मिलेगी। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि कॉलेज में जो अवस्थाएं अभी तक हैं उन्हें पटरी पर लाने के साथ ही साथ कॉलेज में आने वाले प्रत्येक कोविड-19 की जान बचाना पहला लक्ष्य रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।