Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDoon Hills Academy Hosts Volleyball Tournament Saharanpur and Nanauta Schools Emerge Victorious

वॉलीबॉल स्पर्धा में सहारनपुर और नानौता की टीमें अव्वल

Saharanpur News - दून हिल्स एकेडमी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। छात्राओं के अंडर 16 में स्किल्ड पब्लिक सहारनपुर और छात्रों के अंडर 16 में ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता विजयी रहे। टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 13 Aug 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on
वॉलीबॉल स्पर्धा में सहारनपुर और नानौता की टीमें अव्वल

दून हिल्स एकेडमी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान छात्राओं के अंडर 16 फाइनल में स्किल्ड पब्लिक सहारनपुर व छात्रों की अंडर 16 में ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता की टीम विजयी रही। वालीबाल टूर्नामेंट में दून वैली पब्लिक दून हिल्स एकेडमी, ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता, रेडियंट पब्लिक स्कूल ननौता, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तल्हेड़ी बुजुर्ग और स्किल्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों के मध्य 10 मैच खेले गए। टूर्नामेंट का शुभारंभ डायरेक्टर श्री तनुराज वर्मा ने फीता काटकर किया। छात्राओं की अंडर 16 का फाइनल मुकाबला दून हिल्स एकेडमी देवबंद व स्किल्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीमों के बीच हुआ। इसमें स्किल्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीम विजयी रही। जबकि छात्रों के अंडर 16 का फाइनल कैंब्रिज पब्लिक स्कूल तलहेड़ी बुजुर्ग व ब्राइट होम पब्लिक स्कूल ननौता के बीच हुआ। इसमें ब्राइट होम पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही। छात्रों के अंडर 14 का फाइनल दून हिल्स एकेडमी देवबंद व स्किल्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर के बीच हुआ। इस दौरान स्किल्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीम विजयी रही। चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा व प्रधानाचार्य डा. अंजली वर्मा छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें