न करें 17 मई का इंतजार, अभी से हो तैयार : मुकेश चौधरी
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आया है। लोग 17 मई का इंतजार कर रहे...
कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आया है। लोग 17 मई का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह समय इंतजार का नहीं है, बलिक अभी से तैयार होने का। शहर में बस स्टैंड से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों की दुकानों को शहर से बाहर किया जाना बेहद जरुरी है।
यह बात पूर्व ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि शहर की सब्जी मंडी चारों दिशाओं में विकेंद्रित कर ले जानी होगी। नेहरू मार्केट के पीछे बने हुए जुबली पार्क जो एक व्यापार का बड़ा केंद्र बन गया है। हर मंगलवार को उसमें भारी भीड़ फुटकर विक्रेताओं और खरीदारों की लगती है। उसे प्रतिबंधित कर शहर से बाहर भेजा जाएं।
रोडवेज अड्डा और अंबाला रोड पर बना बस अड्डा जो हमेशा ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का कारण बनता है हर साल कितनी मौतें शहर के अंदर गुजरने वाले ट्रैफिक की वजह से होती है। मनाली रेलवे स्टेशन टपरी स्टेशन पर बढ़ाया जाना चाहिए। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी दिन-रात एक कर कोरोना को खत्म करने रेड जोन को ग्रीन जोन में लाने के लिए तत्पर है लेकिन कोरोना खत्म होने के बाद रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम के बाहर अनाधिकृत भीड़, नेहरू मार्केट, जुबली पार्क, मंगल बाजार, अनाज मंडी में भीड़ कोरोना दोबारा वापस न ले आएं। इसके लिए शहर के नागरिकों को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को अभी से तैयारी करनी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।