डीएम एसएसपी ने परखी शाकंभरी मेले की व्यवस्थाएं
Saharanpur News - बेहट में डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवाण ने मां शाकंभरी देवी मंदिर के मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेला कोतवाली में ड्यूटी चार्ट लगाने और आवारा गोवंश को पकड़ने के निर्देश दिए। मेले...

बेहट मंगलवार को डीएम मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सजवाण ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में आयोजित मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला कोतवाली में ड्यूटी चार्ट चस्पा करना व मेले में आवारा घूम रहे गोवंश को पकड़ने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी।
शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में इन दिनों चैत्र नवरात्र मेले का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को मेले के तीसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेक मनौती मांगी। साय करीब 4 बजे डीएम व एसएसपी का काफिला मंदिर पर पहुंचा। यहां उन्होंने पहले दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और कुशलता की कामना की। इसके बाद मेला परिक्षेत्र में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला कोतवाली में ड्यूटी चार्ट चस्पा होना चाहिए और मेला मजिस्ट्रेट कोतवाली में ही बैठेंगे। एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ मुनीश चंद्र, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी प्रिया यादव, अतिरिक्त इंस्पेक्टर अजय कुमार व शाकंभरी चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।