मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Saharanpur News - भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एसडी इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के बीच जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष के बालक-बालिका आयु वर्ग शामिल थे। प्रथम स्थान...
भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को चकरोता रोड स्थित एसडी इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के बीच जनपदीय एवं मंडलीय बालक-बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना एवं एसडी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्रीडा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि 14 वर्ष ,17 वर्ष एवं 19 वर्ष बालक-बालिका आयु वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 23 से 26 सितंबर तक मथुरा में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालीय बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर सोनिया, निकुंज चौधरी, रेणू त्रिपाठी, ब्रजपाल सिंह, केपी यादव, राजकुमार तोमर,सुबोध पुंडीर, अमर सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।