Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDisabled Children s Competition in Nakur Empowering Through Sports

50 मीटर दौड़ में नकुड़ के प्रखर रहे प्रथम

Saharanpur News - नकुड़ में आयोजित दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में नकुड़, गंगोह और सरसावा ब्लाक के बच्चों ने भाग लिया। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 27 Nov 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

नकुड़। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर आयोजित दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में नकुड़, गंगोह और सरसावा ब्लाक के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। बुधवार को केएलजीएम इंटर कालेज में आयोजित तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम संगीता राघव व बीईओ नकुड़ योगेश शर्मा ने किया। एसडीएम संगीता राघव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ना होगा। जिससे उनके अंदर हीन भावना न आ सके। प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय नकुड़ के प्रखर सैनी, 100 मी दौड़ में मुदस्सिर, सुलेख में उच्च प्राथमिक कन्या नकुड़ की खूशबू, चित्रकला प्रतियोगिता में झाड़वन, गंगोह की तोय्यबा ने प्रथम स्थान किया। विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा, सुशील चौधरी, रोजी राणा, अनूपसिंह, दिव्यांग बच्चों के शिक्षक चन्द्रमणि रुहेला, कमलेश यादव, ललिता, राजेश जैन, मधुबाला, अनुज, विजयपाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें