शिक्षक को खराब खाना खिलाने और बदसलूकी की रिपोर्ट शासन में तलब
सहारनपुर। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में लंबित शिकायतों का ब्यौरा मांगा है। दो शिकायतें सहारनपुर में और एक मुजफ्फरनगर में काफी समय से लंबित हैं। महानिदेशक ने एक सप्ताह में...
सहारनपुर। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने विभागीय अधिकारियों से लंबित शिकायतों का विवरण तलब किया है। सहारनपुर में दो और मुजफ्फरनगर में एक शिकायत काफी समय से लंबित पड़ी थी। महानिदेशक ने लंबित शिकायतों की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि देवबंद में वर्ष 2022 में शिक्षण प्रशिक्षण में खराब खाने की शिकायत व 2023 में बीईओ की शिक्षक के साथ बदसलूकी की शिकायत तलब की गई हैं। काफी समय से लंबित शिकायतों को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार ने दोनों जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लंबित शिकायतों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने एडी बेसिक को लंबित शिकायतों की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, विभाग द्वारा समय रहते समस्याओं का समाधान न किए जाने के कारण कई शिकायतें लंबित पड़ी हैं, जो प्रशासनिक तंत्र पर सवाल खड़ा कर रही थी। कई बार विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा था। अब महानिदेशक द्वारा काफी समय से लंबित शिकायतों का ब्यौरा तलब किया गया हैं। देखा जाए तो महानिदेशक की यह नाराजगी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि समय रहते शिकायतों का निवारण ना होने से शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
वर्जन.....
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा एक सप्ताह के अंदर वर्षों से लंबित शिकायतों का ब्यौरा मांगा गया हैं। सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में तीन शिकायतें काफी समय से लंबित हैं, दोनों बीएसए को इन लंबित शिकायतों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। - राजेश कुमार, एडी बेसिक
ये शिकायत हुई तलब
सहारनपुर के देवबंद में वर्ष 2022 में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण में शामिल एक शिक्षक ने वहां पर खाना की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत की थी। वहीं दूसरी शिकायत प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में बीएसए से एक शिक्षक की शिकायत की गई थी। इसके अलावा वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के चरथावल खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी शिक्षक के साथ खराब व्यवहार करने की शिकायत दर्ज की गई थी। तीनों शिकायत काफी समय से विभाग में लंबित पड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।