Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरDilapidated Building Poses Danger in Saharanpur s Mattia Mahal

कभी भी गिर सकता है जर्जर भवन, दहशत में स्थानीय लोग

सहारनपुर के मटिया महल क्षेत्र में एक जर्जर भवन कई सालों से खड़ा है, जिसकी दीवारें और छत गिरने की स्थिति में हैं। नगर निगम ने इस भवन के खिलाफ कई बार नोटिस जारी किए हैं, लेकिन अब तक इसे ध्वस्त नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 13 Sep 2024 07:09 PM
share Share

शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिया महल में एक भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में खड़ा है। भवन की दीवारे पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। जिनके गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत है। कई बार नगर निगम की टीम नोटिस जारी कर चुकी है। मामला महानगर के मटिया महल क्षेत्र का है। डॉ. घोस क्लीनिक के पीछे और शिवमंदिर के पास एक जर्जर भवन काफी समय से खाली पड़ा है। भवन की छत और दीवारें गिरने की स्थिति में हैं। मकान के गिरने का खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए काफी समय पहले नगर निगम में इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। साथ ही नगर निगम अधिनियम की धारा 331 का हवाला देते हुए भवन स्वामी को नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस को भवन के दरवाजे पर चस्पा किया गया था। जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि भवन जर्जर हालत में है और कभी भी गिर सकता है। लेकिन, लगातार नोटिस जारी होने के बावजूद भी भवन को ध्वस्तीकरण नहीं किया जा सका है। जिस पर आस-पास के लोगों को हर दिन खतरे में रहना पड़ रहा है।

0-वर्जन--

जर्जर भवन की जांच करायी गई है। उसको गिराने के लिये भवन स्वामी का पता नहीं चल सका है। ऐसे में निगम की टीम को ही गिराने के लिये आदेश दिये गये है। जल्द ही कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

संजय चौहान, नगर आयुक्त, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख