Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरDIG inspects UP border no one should go to Haridwar to get Kavadia

डीआईजी ने किया यूपी बॉर्डर का निरीक्षण, हरिद्वार न जाए कोई भी कावड़िया कावड़ लेने

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को यूपी बॉर्डर व सरसावा थाने का औचक निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 6 July 2020 10:40 PM
share Share

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को यूपी बॉर्डर व सरसावा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की ओर से आने वाले आमजन को रोका ना जाए व कावड़िए को आने ना दिया जाए।सोमवार की दोपहर बाद डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने सबसे पहले यूपी बॉर्डर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक सोलंकी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी सरकार ने इस बार कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है। यदि कोई भी शिवभक्त हरिद्वार में कावड़ लेने जाने की कोशिश करेगा तो उसे उत्तराखंड प्रशासन 15 दिन के लिए होम क्वारंटाइन करेगा।

पुलिस इस बात का ध्यान रखे कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की ओर से एक भी कावड़िया बॉर्डर पार कर हरिद्वार जाने की कोशिश ना करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बॉर्डर पहले से ही सील हो चुका है। वहां किसी भी कावड़िए को जाने की इजाजत नहीं है।

इसलिए शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लाने की चेष्टा ना करें। उन्होंने सहारनपुर मंडल के बॉर्डर थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने यहां सुनिश्चित करें की कोई भी शिवभक्त उनके बॉर्डर से हरिद्वार कावड़ लेने ना जा सके।

उन्होंने शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। घरों में रहकर शिव की पूजा करें, खुद भी सुरक्षित रहे और ओरों को भी सुरक्षित रखें। इसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर सोलंकी को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के कड़े दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें