संगम में कम पानी से श्रद्धालुओं में निराशा
Saharanpur News - मकर संक्रांति के अवसर पर नानौता के संगम स्थल पर श्रद्धालुओं को कम पानी के कारण निराशा का सामना करना पड़ा। गंग नहर में पानी कम होने के चलते श्रद्धालुओं को स्नान करने में कठिनाई हुई। ग्रामीणों ने शासन...
नानौता आस्था, विश्वास व जगत गुरु भगवान सूर्य की उपासना का त्योहार मकर संक्रांति के अवसर पर संगम स्थल पर कम पानी को देखकर स्नान को पहुंचे श्रद्धालु निराश हो गए। ग्रामीणों ने शासन से स्नान तिथियों पर पानी की उचित उपलब्धता कराने की मांग की है।
नानौता के कुआखेड़ा संगम स्थल पर दूर-दूर से श्रद्धालु पुण्य स्नान करने आते हैं। मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भी श्रद्धालु स्नान को पहुंचे थे। परन्तु गंग नहर में पानी कम होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। कम पानी में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। संगम विकास धार्मिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष पंडित नरेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि संगम स्थल पर सुविधाओं के अभाव के बारे में कई बार जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। इस दौरान प्रमोद राणा, पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख विजेंद्र पुंडीर, डॉ अमरीश, शेरपाल राणा, राजकुमार सैनी, आरएसएस खंड कार्यवाह चंद्रकांत, मदनपाल कश्यप, डॉ नेत्रपाल कोरी, उदयवीर राणा, ब्रिज राणा, सागर रोड, बद्रीनाथ राणा, संजय शर्मा, प्रियांशु कश्यप, हिमांशु कश्यप, हिमालय देव, निशांत राणा, नरेश प्रजापति, अभिनव कोरी, रोहित शर्मा, नवीन धीमान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।