Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDeoband Youth Attempts Suicide Over Son s Murder Case Police File Charges

एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जहर खाने वाले युवक पर मुकदमा

Saharanpur News - देवबंद में एक युवक ने अपने पुत्र की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक राशिद के पुत्र साजिद का शव 25 मार्च को लापता होने के बाद मिला था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 10 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जहर खाने वाले युवक पर मुकदमा

देवबंद पुत्र के हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर जहरीला पदार्थ खाकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे युवक के खिलाफ देवबंद कोतवाली पुलिस ने जहरीला पद्धार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास के आरोप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी राशिद के पुत्र साजिद का बीती 25 मार्च को लापता हो गया था। जिसका शव कुछ दिनों बाद संदिग्ध अवस्था में निकट ही खेत में मिला था। राशिद ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए अपने ही साले समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था।

अब तक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट राशिद ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर किसी जहरीले पद्धार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद देवबंद कोतवाली पुलिस के एसआई विमल कुमार ने राशिद के खिलाफ दवा खाकर आत्महत्या करने के प्रयाय के आरोप और पुलिस कार्रवाई प्रभावित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया। राशिद का इलाज पुलिस हिरासत में पिलखनी स्थित अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें