भूमाफियाओं पर लगाया खेल के मैदान की जमीन कब्जाने का आरोप
देवबंद के गांव चौंदाहेड़ी के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र भेजकर खेल के मैदान की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी के आसपास...
देवबंद। गांव चौंदाहेड़ी के ग्रामीणो ने एसडीएम को भेजे पत्र में गांव में खेल के मैदान के लिए छोड़ी गई जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणो ने एसडीएम को बताया कि शुद्ध पेयजलापूर्ति को बनाई गई पानी की टंकी के आसपास गंदगी जमा होने से शुद्ध पेयजलापूर्ति न होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। भाकियू के महासचिव संजय सिंह पंवार, ग्राम अध्यक्ष महिपाल पंवार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार,पहल सिंह, कृष्णपाल, जसबीर सिंह, मिन्नू कुमार, कुलदीप पवांर, राजेंद्र सिंह, ऋषिराज और कर्ण सिंह आदि ने एसडीएम को भेजे पत्र में बताया कि चकबंदी के दौरान खेल के मैदान के लिए जमीन छोड़ी गई थी। जिस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कहा कि गांव में शुद्ध पेयजल को पानी की टंकी बनवाई गई थी उसके आसपास की गंदगी एकत्र होने से शुद्ध पेयजला पूर्ति के बजाए दूषित पेयजल मिलने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने अवैध कब्जा हटाए जाने और साफ-सफाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।