Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरDeoband Villagers Accuse Land Mafia of Encroachment Complain About Water Contamination

भूमाफियाओं पर लगाया खेल के मैदान की जमीन कब्जाने का आरोप

देवबंद के गांव चौंदाहेड़ी के ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र भेजकर खेल के मैदान की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी के आसपास...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 19 Aug 2024 10:45 PM
share Share

देवबंद। गांव चौंदाहेड़ी के ग्रामीणो ने एसडीएम को भेजे पत्र में गांव में खेल के मैदान के लिए छोड़ी गई जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणो ने एसडीएम को बताया कि शुद्ध पेयजलापूर्ति को बनाई गई पानी की टंकी के आसपास गंदगी जमा होने से शुद्ध पेयजलापूर्ति न होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। भाकियू के महासचिव संजय सिंह पंवार, ग्राम अध्यक्ष महिपाल पंवार, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार,पहल सिंह, कृष्णपाल, जसबीर सिंह, मिन्नू कुमार, कुलदीप पवांर, राजेंद्र सिंह, ऋषिराज और कर्ण सिंह आदि ने एसडीएम को भेजे पत्र में बताया कि चकबंदी के दौरान खेल के मैदान के लिए जमीन छोड़ी गई थी। जिस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कहा कि गांव में शुद्ध पेयजल को पानी की टंकी बनवाई गई थी उसके आसपास की गंदगी एकत्र होने से शुद्ध पेयजला पूर्ति के बजाए दूषित पेयजल मिलने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने अवैध कब्जा हटाए जाने और साफ-सफाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें