Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरDeoband Doctor Demands Action Against Reckless Tractor-Trailer Drivers After Shop Damage

ट्रैक्टर-ट्राले की टक्कर से चिकित्सक की दुकान क्षतिग्रस्त

देवबंद में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉले के कारण चिकित्सक की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। डॉक्टर ने सीओ को पत्र भेजकर तेज और अनियंत्रित गति से चल रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 20 Nov 2024 12:14 AM
share Share

देवबंद ओवरलोड होकर अनियंत्रित दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉले की टक्कर से देवबंद-रणखंडी मार्ग स्थित चिकित्सक की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। चिकित्सक सीओ से अनियंत्रित दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दुकान क्षतिग्रस्त करने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उसके नुकसान की भरपाई की मांग की।

डा. सत्येदव ने सीओ को भेजे पत्र में नगर क्षेत्र के मार्गो पर तेज और अनियंत्रित दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों को नियंत्रित किए जाने की मांग की। कहा कि बीती 17 नवंबर को नूरपुर-रणखंडी चौराहे पर तेज एवं अनिंयंत्रित गति से चला रहे ट्रैक्टर-ट्राले चालक ने उनकी दुकान और कमरे को टक्कर मार ध्वस्त कर दिया। बताया कि पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने पत्र में सीओ से कहाकि इस तरह की घटनाओं के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं में लोगों की मौत भी हो रही है। इसलिए अनियंत्रित गति से वाहन दौड़ाने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने दोषी ट्रैक्टर-ट्रॉला चालक को गिरफ्तार कर उन्हें हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें