Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDebt-Ridden Couple Attempts Suicide with Children in Saharanpur

कर्ज में डूबे दिव्यांग दंपति ने तीन बच्चों सहित खाया जहर, बेटे की मौत

Saharanpur News - परेशान था परिवार -स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही गंभीर हालत में आधे घंटे से अधिक लखनऊ से कॉल आने का इंतज़ार करते रहे एम्बुलेंस चालक फोटो समाचार सहारनपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 14 Jan 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on

कर्ज में डूबे दंपति ने सोमवार को तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। देहरादून हाईवे पर परिवार के पांचों सदस्य राहगीरों को बेसुध हालत में पड़े मिले, जिसके बाद उन्हें सीएचसी हरोड़ा ले जाया गया, वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से परिजन उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां मासूम बेटे विवेक की मौत हो गई। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नंदी फिरोजपुर निवासी विकास(45), उसकी पत्नी रजनी (35)और बच्चों परी (06), पलक (03) और विवेक (डेढ़ वर्ष) देहरादून हाईवे पर बेसुध हालत में मिले। नजदीक में ही उनकी बाइक खड़ी थी। हाईवे से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उनसे पूछताछ की तो दंपति ने बताया कि उन्होंने बच्चों सहित जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। बाइक सवारों ने वहां से गुजर रही कार को रुकवाकर दंपति और बच्चों को हरोड़ा सीएचसी भेजा। सीएचसी पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाबर अपनी कार से ही उन्हें जिला अस्पताल लाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जैसे तैसे परिजनों को सूचना मिली, तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजन उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। लोन से लाखों के कर्ज में डूबा था दंपति दंपति और बच्चों को अस्पताल लाने वाले कार चालक बाबर के अनुसार परिवार पर लाखों का कर्ज था, कंपनी वाले आए दिन उसको परेशान करते थे, जिससे आहत होकर उन्होंने जहर खा लिया। चालक के अनुसार विकास ने ही यह बातें बताईं। रेफर करने के बाद आधे घंटे अस्पताल में खड़ी रही एंबुलेंस जहर का सेवन करने वाले दंपति और बच्चों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया, तो पांचों को एंबुलेंस बुलाकर सवार करा दिया गया, लेकिन लखनऊ से कॉल न आने के कारण पांचों मरीजों को लिए एंबुलेंस अस्पताल परिसर में ही खड़ी रही। वर्जन थाना गागलहेड़ी अंतर्गत 112 पर किसी राहगीर ने सूचना दी थी कि परिवार ने सड़क किनारे बाइक रोककर जगह खा लिया है। परिवार की महिला ने बताया कि कर्ज ज्यादा होने के चलते जहर खाया है। एक बच्चे की मौत हो गई है। जांच की जा रही है। रोहित सजवान, एसएसपी, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें