नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ होते ही तलबा पर एंड्रायड फोन रखने पर पाबंदी
Saharanpur News - देवबंद के दारुल उलूम ने नए शैक्षणिक सत्र से पहले तलबा को मल्टी मीडिया और एंड्रायड मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्रावास प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास के अनुसार, यह निर्णय छात्रों को पढ़ाई...

देवबंद दारुल उलूम नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व एक बार फिर तलबा (छात्र) को जारी हिदायतों (गाइड लाइन) में मल्टी मीडिया एवं एंड्रायड मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार को संस्था ने बाकायदा नोटिस बोर्ड पर उक्त आदेश चस्पा कर मल्टी मीडिया फोन चलाने पर निलंबन की चेतावनी दी है।
दारुल उलूम के दारुल इकामा (छात्रावास) प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास की ओर से नया शैक्षिक सत्र आरंभ होने से पूर्व चस्पा नोटिस में तलबा को जारी गाइडलाइन में तलबा से एंड्रायड फोन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया है। हालांकि उक्त नोटिस पिछले दो-तीन वर्षो से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व जारी किया जाता है। हालांकि इस बार ईद के बाद एंट्रेस (प्रवेश परीक्षा) देने आए तलबा को अन्य गाइडलाइन के साथ उक्त हिदायत भी जारी की गई थी। कहा गया था कि यदि वह संस्था में तालीम हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें प्रबंधतंत्र के अनुशासन का पालन करना होगा। यदि कोई तालिबइल्म नियमो का पालन करना न पाया गया तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं उसके खिलाफ इखराज (निलंबन) की भी कार्रवाई की जा सकती है। नोटिस में कहा गया कि यदि किसी तलबा को मोबाइल की आवश्यकता है भी तो वह प्रबंधतंत्र से इजाजत लेकर बेसिक फोन का प्रयोग कर सकता है, लेकिन बिना इजाजत प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रावास प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास के मुताबिक प्रबंधतंत्र ने उक्त निर्णय तलबा को अपना ध्यान पूरी तरह पढ़ाई पर केंद्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।