नानौता के एक गांव में बुखार ने डाला डेरा, डेंगू का खौफ
Saharanpur News - नानौता के एक गांव में बुखार ने डेरा डाला हुआ है। गांव के करीब 25 लोग बुखार से पीड़ित है। एक युवक व युवती को डेंगू के चलते मुजफ्फरनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया...
नानौता के एक गांव में बुखार ने डेरा डाला हुआ है। गांव के करीब 25 लोग बुखार से पीड़ित है। एक युवक व युवती को डेंगू के चलते मुजफ्फरनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेंगू और बुखार की सूचना पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सभी को वायरल बुखार बताया है। स्वास्थ्य विभाग ने किसी ग्रामीण को डेंगू होने की पुष्टि नहीं की है। नानौता का बकडोली गांव बुखार से तप रहा है। वर्तमान में गांव में करीब 25 लोग बुखार से पीड़ित है। हाल ही में गांव के सुधीर, सुशील, महिपाल और अरविंद को डेंगू की पुष्टि हुई थी। सुधीर ने बताया कि उन्होंने सहारनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार कराया।
वर्तमान में गांव के गौरव और प्रीति को डेंगू से पीड़ित बताया गया है। जिनका मुजफ्फरनगर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बकडोली गांव में बड़ी संख्या में बुखार पीड़ितों की सूचना पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने सभी बुखार पीड़ितों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव में 17 लोगों को बुखार है। यह वायरल फीवर है।
टीम ने किसी भी ग्रामीण में डेंगू होने की पुष्टि नहीं की है। सभी बुखार पीड़ितों को दवाई देने के साथ गांव में फॉगिंग कराई गई है। अधिक लोगों के बुखार से पीड़ित होने के कारण ग्रामीणों में दहशत है। सर्दी बढ़ने के बाद भी डेंगू के मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ चुकी है।
गांव में नहीं मिला कोई डेंगू पीड़ित
डीएमओजिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शिवांका गौड ने बताया कि सूचना पर मंगलवार को गांव बकडोली में टीम भेजी गई थी। कुल 17 लोगों को वायरल फीवर मिला। जिन्हें दवाई दी गई है। दो लोगों के मुजफ्फरनगर में भर्ती होने की जानकारी मिली है। उनकी रिपोर्ट देखकर ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल गांव में फॉगिंग कराई गई है। टीम नजर बनाए हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।