सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शिविर का समापन
Saharanpur News - मीरपुर मोहनपुर में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। प्रधानपति रामकुमार वालिया ने स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता लाने के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी...
नागल। मीरपुर मोहनपुर में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समापन किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानपति रामकुमार वालिया ने कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों में जागरूकता लाने को निकाली गई रैलियां एक सराहनीय कदम है। प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सेवा का भाव उत्पन्न करना है। कार्यक्रम अधिकारी कल्पनाथ चौरसिया ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व व चरित्र का विकास करना इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य है। समारोह में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नवीन कुमार, रवि कुमार,जयश्री, काका, सतीश शर्मा, फुरकान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।