Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCultural Celebrations Mark Mother s Day at Devband RK Public School

सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बच्चों ने बताया मां का महत्व

Saharanpur News - देवबंद आरके पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता और कक्षा 9 से 12 के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 9 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बच्चों ने बताया मां का महत्व

देवबंद आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित मातृ दिवस पर कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरुवार को स्टेट हाईवे स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए मां की महत्ता बताई गई। इस दौरान कक्षा एक से आठ के बच्चों के बीच कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता जबकि कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. नीरज लता शर्मा ने कहा कि मां, दया, ममता और त्याग की मूर्ति होती है। इस दुनिया में सबसे कीमती वरदान मां ही है और यह प्रकृति की सुंदरता का पहला उपहार है।

इसलिए मां को इस धरती पर ममता की देवी कहा गया है। इस दौरान राजेश चौहान, डा.कुलदीप राणा और उप प्रधानाचार्य मोनिका कपूर सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें