सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर बच्चों ने बताया मां का महत्व
Saharanpur News - देवबंद आरके पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता और कक्षा 9 से 12 के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता...

देवबंद आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित मातृ दिवस पर कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरुवार को स्टेट हाईवे स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए मां की महत्ता बताई गई। इस दौरान कक्षा एक से आठ के बच्चों के बीच कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता जबकि कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. नीरज लता शर्मा ने कहा कि मां, दया, ममता और त्याग की मूर्ति होती है। इस दुनिया में सबसे कीमती वरदान मां ही है और यह प्रकृति की सुंदरता का पहला उपहार है।
इसलिए मां को इस धरती पर ममता की देवी कहा गया है। इस दौरान राजेश चौहान, डा.कुलदीप राणा और उप प्रधानाचार्य मोनिका कपूर सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।