चीनी मिल का पेराई सत्र हुआ बंद
किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा ने रविवार को अपना पेराई बंद का दिया। चीनी मिल ने लक्ष्य से 1 लाख 70 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर बंद...
सरसावा। किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा ने रविवार को अपना पेराई बंद का दिया। चीनी मिल ने लक्ष्य से 1 लाख 70 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर बंद की।
दी किसान कोऑपरेटिव शुगर मिल ने 6 महीने 18 दिन तक फैक्ट्री चलाकर अपना पेराई सत्र रविवार को बंद कर दिया।चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक वीपी पांडेय व मुख्य लेखाकार सौरभ बंसल ने बताया कि पेराई सीजन आज बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल को इस वर्ष पराई का लक्ष्य 47 लाख कुंतल मिला था। जिसके सापेक्ष चीनी मिल ने एक लाख 70 हजार कुंतल अधिक गन्ने की पेराई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 10.35 रिकवरी के साथ चीनी मिल ने 48 लाख 70 हजार गन्ने की पेराई करते हुए 5 लाख 3 हजार कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। किसानों द्वारा खरीदे गए गन्ने का 14 जनवरी 2021 तक का संपूर्ण भुगतान मेल द्वारा किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।